CBSE की 12वी तक की पढ़ाई अब क्षेत्रीय भाषाओ में होगी

CBSE की 12वी तक की पढ़ाई अब क्षेत्रीय भाषाओ में होगी

एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान जी के मुताबिक CBSE स्कुलो में पढाई जाने वाली NCERT की किताबो में अब भारत के क्षेत्रीय भाषाओ में उपलब्ध होगी इन किताबो में भाषाये भारत की 22 अलग अलग भाषाओ उपलब्ध कराये जाने की बनाई गयी है .

CBSE की 12वी तक की पढ़ाई अब क्षेत्रीय भाषाओ में होगी मुख्य उद्येश्य 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एतिहासिक फेसला लेने जा रहा है CBSE से संबध अब स्कुलो के पास प्री – प्राइमेरी से 12 वी कक्षा तक क्षेत्रीय भाषाओ में पढ़ाने का विकल्प मिल सकता है और बहुभाषी शिक्षा की नीव को और अधिक मजबूत करेगी हमारे देश के बच्चो को अब अपने क्षेत्रीय भाषा में 12 वी तक की स्कुल में पड़ने का मोका मिलेगा ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार स्कुलो में पढ़ाई जाने वाली NCERT की किताबे भारत की क्षेत्रीय भाषाओ में उपलब्ध होगी । इन किताबो को भारत की 22 अलग अलग भाषाओ में उपलब्ध कराये जाने की योजना बनायीं गयी है ।

CBSE की 12वी तक की पढ़ाई अब वैकल्पिक भाषाओ में होगी

पहले CBSE English व  हिंदी माध्यम में होती थी अब  भाषा वैकल्पिक होगी स्कुलो को वैकल्पिक माध्यम के रूप में मात्रभाषा का उपयोग करने की अनुमति दी गयी है ।

Leave a Comment