Description: राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य(Assisstant Proffesor) 48 विषयो के कुल 1913 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है,RPSC Asst Proffesor Recruitment-2023 का विषय वार eligilibility criteria,Qualification,No of Posts, आवेदन करने की staring date,आवेदन करने की last Date का विवरण निचे दिया गया|

Total Posts: 1913

आवेदन प्रक्रिया:

विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरा जा सकता है |ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे | विस्तृत विज्ञापन की pdf नीचे important link में दी गई है इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें |

  • RPSC Asst Proffesor Recruitment-2023 लिए आवेदन करने से पूर्व सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/  पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देश ,विस्तृत विज्ञापन एवं सम्बंधित सेवा नियम का अध्यन जरुर कर ले|
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए link Apply Online ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करना होगा |
  • Ongoing Recruitment Section के अंदर RPSC Asst Proffesor Recruitment-2023 का लिंक आएगा, जिस पर  क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा यहां यह महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थी का वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना होगा तत्पश्चात भर्ती के लिए आवेदन करना होगा |
  • प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी के नाम जन्मतिथि, लिंग एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / जनआधार कार्ड में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे |

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात OTR Profile प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा |

Eligibility Criteria:

(a)Age Criteria: अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2023 को कम से कम 21  वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहए |

नोट: राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 के अनुसार अधिकतम आयु में निम्नानुसार छुट दी “जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर माना जाएगा

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाती है | आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती की विज्ञप्ति  अवश्य देख लेवे भर्ती की विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ देखे |

Educational Qualification:

  1. पद संख्या 1 से 31 एवं 40 से 48 तक के पदों के लिए शेक्षणिक योग्यता
  • विधि द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त विश्षवविधालय से 55% मार्क्स( ग्रेडिंग पैटर्न  के मामले में समकक्ष ग्रेड )
  • इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी CSIR द्वारा आयोजित National Eligibility Test(NET) या इसके समकक्ष  UGC द्वारा मान्यता प्राप्त SLET/SET  आयोजित परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए
  • अभ्यर्थी ने अगर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से Ph.D  की डिग्री ले रखी है तो NET/SLET/SET की एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है |
  • अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृपया RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे या ऑफिसियल notification जरुर पढ़ ले |
  • देवनागरी लिपि में काम करने का और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है |

2. पद संख्या 32 से 39 तक के पदों के लिए शेक्षणिक योग्यता

  • विधि द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त विश्षवविधालय से 55% मार्क्स( ग्रेडिंग पैटर्न  के मामले में समकक्ष ग्रेड )
  • अभ्यर्थी ने अगर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से Ph.D  की डिग्री ले रखी है तो NET/SLET/SET की एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है |
  • अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृपया RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे या ऑफिसियल notification जरुर पढ़ ले |

शेक्षणिक अर्हता सम्बन्धी प्रावधान :  उक्त पदों की अपेक्षित शेक्षणिक अर्हता  के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला भी आवेदन करने का पात्र होगा किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व  शेक्षणिक अर्हता  अर्जित करने का सबूत देना होगा  |(साक्षात्कार  से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ होने की दिनांक (साक्षात्कार  का पहले दिन) है)

 

Examination Fee:

अभ्यर्थियों से एक बारी पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी(SSO ID) द्वारा लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा |

  • अनारक्षित अभ्यर्थी : ₹600
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी: ₹400
  • दिव्यांगजन :₹400
  • Payment Mode:Online

Note: एक बारी पंजीयन शुल्क जमा करने के पश्चात विभाग द्वारा अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा |

Salery & Allowances:

  • राजस्थान सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स L-10 (15600-39100) (AGP-6000) होगा तथा राज्य सरकार के नियमानुसार 2 साल का प्रविक्षा काल में नियत पारिश्रमिक दिया जायेगा |

Subject wise vacancy Detail

 

विषय का नाम पद
Botany 70
Chemistry 81
Maths 53
Physics 60
Zoology 64
A.B.S.T. 86
Business Administration 71
E.A.F.M 70
Geology 06
Law 25
Economics 103
English 153
Geography 150
Hindi 214
History 177
Sociology 80
Philosophy 11
Political science 181
Public Administration 45
Sanskrit 76
Urdu 24
Punjabi 01
Library Science 01
Psychology 10
Rajasthani 06
Sindhi  03
Jainology 01
Art History 02

-:Important Link:-

Post Name

RPSC Asst Proffesor Recruitment-2023 

Total Vacancy 1913
Starting Date for Apply 26-06-2023
Last Date 25-07-2023
Qualification विज्ञापन के अनुसार
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

RSSB जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment