REET 2021 : राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया और विज्ञापन reetbser21.com जारी होने के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने rajeduboard.rajasthan.gov.in अभ्यर्थियों की मदद के लिए वीडियो गाइड जारी किया है। इस वीडियो देखकर राजस्थान रीट अभ्यर्थी न सिर्फ आसानी आवेदन कर सकते हैँ बल्कि आवेदन के के बाद अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आगे वीडियो में देखें रीट 2021 का फॉर्म भरने का प्रोसेस
Happy Republic Day 26 January 2021 Full HD Images Download Gantantra Diwas Republic Day Pictures
Reet 2021 Apply form Click Here
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से जारी रीट 2021 का विस्तृत नोटिफिकेशन विस्तृत नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व सिलेबस भी देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।